मालवीय लोहार समाज नवयुवक मंडल सोलह चौखला उदयपुर संभाग के अध्यक्ष एवं युवा उद्यमी किशनलाल लोहार, ने भेंट की है मशीन
वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकट काल मे जहाँ समूचा देश हैरान और परेशान हैं वहीं दूसरी ओर तकनीकि रूप से सक्षम जिम्मेदार मालवीय लोहार समाज के युवा ने अपनी कला- कौशल का उपयोग करते हुए कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी भूमिका दर्ज करवाई जो हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है। नवयुवक मंडल के महासचिव प्रेमचंद लोहार ने बताया कि सोमवार को पुलिस थाना सूरजपोल में मालवीय लोहार समाज नवयुवक मंडल सोलह चौखला उदयपुर संभाग के अध्यक्ष एवं युवा उद्यमी किशनलाल लोहार, रामा द्वारा कोरोना वॉरियर्स के रूप में इस महामारी से जंग लड़ रहे पुलिस विभाग के लिए अपनी स्वेच्छा से निःशुल्क ऑटोमैटिक सैनिटाइजर मशीन लगवाई गयी यह मशीन अत्याधुनिक होकर फूली ऑटोमैटिक है जिसमे व्यक्ति द्वारा इसमे प्रवेश करने पर 5 मिनट तक स्वतः चलती रहेगी जिसकी अनुमानित लागत 60 हजार है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर संजय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालस्वरूप मेवाड़ा, थानाधिकारी रामसुमेर उपस्थित रहे।
युवा उद्यमी किशनलाल अपने समाज, क्षेत्र एवं गाँव में जरूरतमन्द की मदद के लिए तैयार रहते हैं तथा अनेक अवसरों पर युवाओं को प्रेरित करते आये हैं।